1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. IIT मद्रास में कोरोना का अटैक, एक मेस के कारण 71 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

IIT मद्रास में कोरोना का अटैक, एक मेस के कारण 71 लोग हुए कोरोना पॉजिटिव

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

कोरोना के मामलों को देखते हुए आईआईटी मद्रास ने अपने कई विभागों, सेंटर्स, लैब और लाइब्रेरी को बंद कर दिया है। इस महीने यहां 71 छात्रों को कोरोना संक्रमित पाया गया और 700 और छात्रों की टेस्टिंग की जा रही है।

जिसकी वजह से फैकल्टी और छात्रों को घर से काम करने को कहा गया है। वहीं छात्रों का आरोप है कि प्रशासन द्वारा सिर्फ एक मेस चलाने के फैसले के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण इतना ज्यादा फैला।

जिसके बाद छात्रों का कहना है कि मेस में खाते वक्त कोई मास्क तो लगाए नहीं रह सकता। ऐसे में वहां लोगों की भीड़ इस संक्रमण को फैलाने में मददगार साबित हुई। वहीं एक बयान में संस्था ने कहा कि हॉस्टल में कुल 10 फीसदी रेजीडेंट के साथ काम किया जा रहा है।

इसके बाद सभी की टेस्टिंग की जा रही है। हॉस्टल में रहने वाले सभी छात्रों को पैक किया हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। बता दें कि कोरोना वायरस को देखते हुए एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर बनाया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कितने लोग एक साथ सुरक्षित तरीके से काम कर सकते हैं।

जो रिसर्च स्कॉलर वापस आना चाहते थे उन्हें आने की इजाज़त दे दी गई थी। हालांकि, उन्हें तुरंत हॉस्टल में प्रवेश नहीं दिया गया था बल्कि उनकी बारी आने तक उन्हें प्रोजेक्ट स्टाफ की तरह बाहर ही रखा गया।

आप को बता दे कि बता दें कि तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में तमिलनाडु देश में चौथा सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है।

तमिलनाडु में अब तक कोरोना वायरस के करीब आठ लाख मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं 11 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना के कारण राज्य में मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा फिलहाल राज्य में करीब 10 हजार एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...