रिपोर्ट – माया सिंह
राजस्थान : राजस्थान के प्रतापगढ़ से हैरान कर देने वाला मामल सामने आया है । जहां ग्रामिणों ने पुलिस कांस्टेबल की जमकर पिटाई कर दी। यहीं नहीं उसके कपड़े तक फाड़ दिये और उसे नग्न कर बरबर्ता की सारी हदें पार कर दी । इस भयावह घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
जानकारी के मुताबिक प्रतापगढ़ जिले के पीपखूंट थानें में लाली राम जामली कांस्टेबल के तौर पर कार्यरत हैं और अपने उधार दिये गये पैसे मांगने के लिये जामली गांव पहुंचे थे । जिस महिला से वे अपना पैसा वसुलने गये थे उसी समय उसके रिश्तेदार और ग्रामिण वहां पहुंच गये और पैसे देने के बजाय उसे पूरी तरह नग्न कर , जानवरों की तरह उसकी पिटाई कर दी ।
वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बुरी तरह घायल हो चुके कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती करवाया ।
घायल कांस्टेबल लालू राम ने पुलिस के सामने कुछ अपराधियों की पहचान बतायी है , जिसके आधार पर FIR दर्ज कर पुलिस अपराधियों की तलाश में लगी हुई है ।