नई दिल्ली : चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जा चुका है। जिसके बाद सभी पार्टियां विभिन्न माध्यमों के जरिये लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने में लगे है। इसके लिए वो कभी वेबिनार का इस्तेमाल करते है, तो कभी वर्चुअल कांफ्रेंस या मीटिंग का। जिससे वे अपने विचारों से मतदाताओं या देश की जनता अवगत करा सकें।
आपको बता दें कि इन्ही माध्यमों में से एक वर्चुअल प्रोग्राम में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का दर्द छलक उठा, जिसमें वो अपने ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से दुखी थे। राहुल गांधी ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी में अंदरुनी लोकतंत्र को बढ़ावा देने की बात कई सालों से कर रहा हूं। इसके लिए मेरी ही पार्टी के लोगों ने मेरी आलोचना की थी। मैंने अपनी पार्टी के लोगों से कहा कि पार्टी में अंदरुनी लोकतंत्र लाना निश्चित तौर पर जरूरी है।
राहुल गांधी ने कहा कि मैं एक दशक से कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र का पक्षधर रहा हूं। मैंने युवा और छात्र संगठन में चुनाव को बढ़ावा दिया है। मैं पहला व्यक्ति हूं, जिसने पार्टी में लोकतांत्रिक चुनावों को महत्वपूर्ण माना है। हमारे लिए कांग्रेस का मतलब आजादी के लिए लड़ने वाली संस्था, जिसने भारत को संविधान दिया है। हमारे लिए लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं बरकरार रखना महत्वपूर्ण है।
LIVE: My interaction with Prof Kaushik Basu @Cornell University https://t.co/GfErZtSpW2
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 2, 2021
इसके साथ ही जब प्रोफेसर कौशिक बसु ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाये गये आपातकाल पर सवाल किया तो, उन्होंने कहा कि हां, वो गलती थी, लेकिन तब जो हुआ और आज जो हो रहा, उसमें फर्क है। अपनी गलती मान लेना साहस का काम होता है।
आपको बता दें कि इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर भी जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है, न्यायपालिका से उम्मीद नहीं है, आरएसएस-भाजपा के पास बेतहाशा आर्थिक ताकत है. व्यवसायों को विपक्ष के पक्ष में खड़े होने की इजाजत नहीं है। लोकतांत्रिक अवधारणा पर ये सोचा-समझा हमला है। मणिपुर में राज्यपाल BJP की मदद कर रहे हैं, पुडुचेरी में उपराज्यपाल ने कई बिल को पास नहीं होने दिया, क्योंकि वो RSS से जुड़ी थीं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी संस्थानों का फायदा उठाने की कोशिश नहीं की। वर्तमान सरकार भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रही है। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ये बातें मंगलवार को कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के एक वर्चुअल प्रोग्राम में की।