1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. CM नीतीश ने जताई चिंता, बिहार में लगने वाला है लॉक़ाडाउन

CM नीतीश ने जताई चिंता, बिहार में लगने वाला है लॉक़ाडाउन

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पांच से सात दिनों के लिए सख्‍त पाबंदियां लागू की जा सकती हैं। इसके संकेत सीएम नीतीश कुमार ने दिए हैं। सोमवार को 15 से 18 साल के किशोरों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में सीएम ने कहा कि कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट- धीरज मिश्रा

बिहार में कोरोना को लेकर कल होगी बड़ी बैठक, CM नीतीश ने सख्‍त पाबंदियां लागू करने के दिए संकेत।

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पांच से सात दिनों के लिए सख्‍त पाबंदियां लागू की जा सकती हैं। इसके संकेत सीएम नीतीश कुमार ने दिए हैं। सोमवार को 15 से 18 साल के किशोरों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में सीएम ने कहा कि कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी गई है।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन बेहद जरूरी है। इधर, केस बढ़े हैं। अभी लंबा लॉकडाउन नहीं लगाया जा सकता लेकिन 5 से 7 दिन सख्‍ती करके संक्रमण को रोकने की कोशिश की जाएगी। बिहार में फिर से लॉकडाउन लागू किए जाने की सम्‍भावनाओं पर पूछे जाने पर उन्‍होंने कहा कि वह इस बारे में कल निर्णय लेंगे। सीएम ने कहा कि कल बैठक में इसकी समीक्षा कर निर्णय लिया जाएगा।

बिहार में 352 कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की पहचान रविवार को हुई। एक दिन पूर्व राज्य में 281 नये संक्रमित मरीज मिले थे। इस प्रकार, पिछले 24 घंटे के अंदर करीब 26 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। इसके पूर्व 18 जुलाई, 2021 को राज्य में 347 नये संक्रमित मरीज मिले थे।

एनएमसीएच NMCH के 84 समेत 110 डॉक्टर-कर्मी संक्रमित

उधर, पटना में कोरोना ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। रविवार को 110 डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी सहित कुल 229 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में अब कुल सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या 634 हो गई है।

संक्रमितों में एनएमसीएच NMCH के 84 जूनियर व एमबीबीएस डॉक्टर, एम्स पटना के पांच डॉक्टर व 10 स्वास्थ्यकर्मी, पीएमसीएच के चार डॉक्टर, दो स्वास्थ्यकर्मी, आईजीआईसी में तीन डॉक्टर, दो स्वास्थ्यकर्मी समेत पांच संक्रमित शामिल हैं। आईजीआईसी के निदेशक डॉ. सुनील कुमार, उनके पुत्र व एक अन्य चिकित्सक पॉजिटिव पाए गए हैं। जीजीएस अस्पताल सिटी के हेल्थ मैनेजर भी संक्रमित मिले हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...