एक अप्रैल 2021 से 30 सितंबर 2021 तक चलने वाली जनगणना में पूछे जाने वाले सवालों की लिस्ट केंद्र सरकार ने जारी कर दी है। जिसमें ‘हाउसलिस्टिंग एंड हाउसिंग सेंसस’ के दौरान हर घर से जानकारी जमा करने के लिए 31 सवाल पूछने का निर्देश दिया गया है।
आपको बताते चलें कि, जनगणना के समय आपसे ये सवाल पूछे जाएंगे, (1) सबसे पहले आपसे बिल्डिंग नंबर (म्यूनिसिपल या स्थानीय अथॉरिटी या जनगणनना नंबर के बारे में जानकारी ली जाएगी।
(2) सेंसस हाउस नंबर के बारे में आपसे सवाल पूछे जाएंगे। (3) मकान की छत, दीवार और सीलिंग में इस्तेमाल किया गया मैटीरियल के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। (4) मकान का इस्तेमाल किस चीज़ के लिए हो रहा है ये सवाल भी पूछे जाएंगे।
(5) मकान की स्थिति के बारे में भी जानकारी मांगी जाएगी। (6) मकान का नंबर और घर में आमतौर पर रहने वाले लोगों की कुल संख्या के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। (8) वहीं आपके घर के मुखिया का नाम और लिंग भी पूछा जाएगा।
(9) क्या घर के मुखिया अनुसूचित जाति/जनजाति या किसी दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। (10) मकान का ओनरशिप स्टेटस और मकान में मौजूद कमरों की संख्या । (11) घर में कितने शादीशुदा जोड़े रहते हैं। (12) पीने के पानी का मुख्य स्रोत और घर में पानी का स्रोत (13) बिजली का मुख्य स्रोत। (14) घर शौचालय है या नहीं है और किस तरह के शौचालय हैं।
(15) ड्रेनेज सिस्टम के बारे में । (16) घर में वॉशरूम है या नहीं (17) रसोई घर है या नहीं, इसमें LPG/PNG कनेक्शन है या नहीं और कौना सा इस्ततमाल कर रहे हो उसका नाम। (18) रेडियो/ट्रांजिस्टर और टेलिविजन के बारे में भी जानकारी ली जाएगी।
(19) इंटरनेट की सुविधा है या नहीं और लैपटॉप/कंप्यूटर है या नहीं। (20)टेलिफोन/मोबाइल फोन/स्मार्टफोन के बारे में भी जानकारी ली जाएगी। (21) साइकल/स्कूटर/मोटरसाइकल/मोपेड और कार/जीप/वैन आदि के बारे में जानकारी मांगी जाएगी। (22) घर में किस अनाज का मुख्य रूप से इस्तेमाल होता है।
अगर आप किसी भी सवाल का गलत
जवाब देंगे तो आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इन नियमों के अनुसार, कोई व्यक्ति अगर जानबूझकर सवालों के गलत जवाब देता है या जवाब देने
से मना करता है तो उसे 1,000 रुपये तक के जुर्माने देना पड़
सकता है।
साथ ही अधिकारी घर के मुखिया के
मोबाइल नंबर,
शौचालय के बारे में जानकारी, टीवी, इंटरनेट, निजी वाहनों, पेयजल के स्रोतों सहित कई तरह
की जानकारियां भी ले जाएगी।