1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में दर्ज हुई FIR

योगगुरु बाबा रामदेव के खिलाफ कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में दर्ज हुई FIR

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रायपुर: योग गुरु बाबा रामदेव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। कोविड-19 दवाओं के बारे अफवाह फैलाने के आरोप में बाबा रामदेव पर छत्तीसगढ़ में केस दर्ज कराया गया है। केस राज्य की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने रजिस्टर कराया है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने क्यों दर्ज कराया केस

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि बाबा रामदेव पिछले एक साल से कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल हो रही दवाइयों व एलोपैथी पद्धति को लेकर लगातार लोगों में भ्रम फैला रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर मेडिकल फ्रेटरनिटी, भारत सरकार, आईसीएमआर और अन्य फ्रंटलाइन संस्थाओं के द्वारा कोविड ट्रीटमेंट के तरीको लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसको लेकर उनके तमाम वीडियो उपलब्ध हैं।

पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

रायपुर के एसएसपी अजय यादव ने बताया कि रामदेव के खिलाफ धारा 188, 269, 504 और डिसाॅस्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...