नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस जहां एक तरफ केंद्र सरकार पर हमाल बोल रही है तो वहीं केंद्र सरकार कांग्रेस को खुली चुनौती देकर इसपर चर्चा करने के लिए कह रही है और साथ ही भाजपा कह रही है कि विपक्ष इस कानून को गलत साबित करके दिखाए। इसपर दोनों पार्टियों के नेता आए दिन एक दूसरे पर तिखी प्रतिक्रिया देते रहते हैं। कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण के बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया था। इस पर अब अशोक चव्हाण ने बयान दिया है।
दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता संबीत पात्रा ने कहा था कि, अशोक चव्हाण के बयान से कांग्रेस की पोल खुल गई है और उसने हिंदुओं का अपमान किया है। इसपर अब कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, कांग्रेस कभी ऐसे काम नहीं करती है, यह सब बीजेपी का धंधा है।
अपने बयान में चव्हाण ने कहा कि, सीएए लागू नहीं करना है, यह कांग्रेस वक्रिंग कमिटी का फैसला है। यह किसी एक समाज का विषय नहीं है। सीएए को जबरदस्ती लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। यह संविधान के खिलाफ है इसलिए हमारा प्रयास इसके खिलाफ है। मैंने नांडेड़ में जो बयान दिया है, वह इसी सिलसिले में दिया है। हमने किसी सामाजिक तत्व की बात मानकर ऐसा नहीं किया था।
बीजेपी द्वारा लगाए गए मुस्लिम तुष्टीकरण के आरोप पर कांग्रेस नेता ने कहा कि, कांग्रेस को वोट लेने के लिए कभी ऐसे ध्रुवीकरण की जरूरत नहीं पड़ी। हम सबको साथ लेकर चलने वाले लोग हैं और हमारी सेक्युलर पार्टी विकास के आधार पर लोगों से वोट मांगती है। इस तरह की साजिशें बीजेपी करती है।