नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर को लेकर हो रहे देश भर में विरोध प्रदर्शन के दौरान यूपी के कई जिलों में हिंसा हुआ था। वहीं, विपक्षी दल केंद्र सरकार पर जमकर हमला कर रही है तो ऐसे में बसपा अध्यक्ष मायावती का एक बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और साथ ही उन्होंने विपक्ष पर हमला भी बोला है।
मायावती ने अपने एक दिए बयान में कहा है कि, कुछ दल जो अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए राजनीति कर रहे हैं उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। देश में शांति और सद्भाव बनाए रखा जाना चाहिए।
बताते चलें कि, कई विपक्षी दल नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं, और इस कानून पर अफवाह फैला रहे हैं। कई जगह पर देखा गया था कि प्रदर्शन करने आए लोगों को नागरिकता कानून और एनआरसी के बारे में पता ही नहीं था। ऐसे में मायावती ने अपने बयान पर विपक्षीयों को संदेश दिया है कि वो इसपर भ्रम न फैलाए।