1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, सीएम केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव मैदान में उतरे

बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, सीएम केजरीवाल के खिलाफ सुनील यादव मैदान में उतरे

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्ली विधानसभा को चुनाव को लेकर कोई राजनीतिक पार्टी किसी किस्म की कसर नहीं छोड़ना चाहती है। आज दिल्ली विधानसभा चुनाव से संबधित बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। देर रात जारी इस लिस्ट में बीजेपी ने 10 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है।

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर इस बार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली सीट से सुनील यादव को मैदान में उतारा है।

बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट में पार्टी ने नांगलोई जाट से सुमनलता शौकीन, राजौरी गार्डन से रमेश खन्ना, हरि नगर से तेजिंदर पाल बग्गा, दिल्ली कैंट से मनीष सिंह, नई दिल्ली से सुनील यादव, कस्तूरबा नगर से रविंद्र चौधरी, महरौली से कुसुम खत्री, कालकाजी से धर्मवीर सिंह, कृष्णा नगर से अनिल गोयल और शाहदरा से संजय गोयल को उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था। बीजेपी द्वारा जारी पहली लिस्ट में 11 प्रत्याशी एससी वर्ग से हैं और चार महिलाओं को टिकट दिया गया था। बीजेपी ने आप के बागी नेता कपिल मिश्रा सहित कई बड़े चेहरों को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि दिल्ली में नामांकन प्रक्रिया बीते 14 जनवरी से शुरू हो चुकी है। 21 जनवरी तक नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि है। दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 को नतीजे आएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...