भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अज्ञात फोन से उन्हें कथित रूप से कई बार कॉल करके धमकी देने का मामला सामने आया है। इसको लेकर कमला नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
आपको बता दे कि कुछ ही दिनों पहले बीजेपी सांसद ने कहा था कि रोज़ पांच बार हनुमान चालीसा पढ़ने से कोरोना भाग जाएगा।
वही इसके बारे में कमला नगर पुलिस थाना प्रभारी विजय सिसौदिया ने बताया, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को फोन पर धमकी देने एवं अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में मंगलवार रात को हमारे थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
प्रज्ञा ने मीडिया को बताया कि कल भी कई फोन आए थे। कभी प्राइवेट नंबर कॉल दिखा रहा था, कभी इंटरनेशनल नंबर कॉल दिखा रहा था। अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया।