जम्मू-कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जम्मू में बीजेपी, तो अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद बना गुपकार घोषणा पत्र गठबंधन (पीएजीडी) घाटी में बड़ी जीत हासिल करता दिख रहा है। अभी तक के नतीजों की बड़ी बात यह है कि बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है।
जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने इन चुनावों में बहुत बढ़िया परफॉर्म किया है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी ने के निर्दलीयों को भी समर्थन दिया था।
उन्होंने कहा कि इन चुनावों से साफ हुआ है कि लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास के नारे का समर्थन किया है। कवींद्र गुप्ता ने दावा किया कि कश्मीर में सीट आना बीजेपी लिए बड़ी बात है।
उन्हीनें कहा कि इन चुनावों में सबसे बड़ी लड़ाई बीजेपी बनाम गुप्कार गैंग की थी क्योंकि वह 8 पार्टियां इकट्ठे होकर बीजेपी के खिलाफ लड़ रही थी। उन्होंने कहा कि एक समय था जब जम्मू कश्मीर में बीजेपी को 5000 वोट मिलते थे लेकिन इन चुनावों में बीजेपी को साढ़े चार लाख से अधिक वोट मिले हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी की जिला विकास परिषद की सीटों का आंकड़ा 100 के आसपास पहुंचेगा। गुप्कार गैंग पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिन पार्टियों ने 70 साल तक जम्मू साल जम्मू में हुकूमत की है वह आज हाशिए पर हैं, तो उन्हें आत्म चिंतन की जरूरत है।
बीजेपी के उम्मीदवार एजाज हुसैन ने यहां जीत के बाद कहा, ‘हमने गुपकार गठबंधन के उम्मीदवार के खिलाफ लड़ाई लड़ी और बीजेपी आज श्रीनगर में विजयी हुई। मैं जम्मू-कश्मीर और सुरक्षा बलों के लोगों को बधाई देता हूं।’
बीजेपी नेता राममाधव ने हुसैन को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एजाज को जीत के लिए बधाई। डीडीसी चुनाव में कश्मीर की बल्हामा सीट पर जीत के लिए बधाई।
इस ही के साथ आप को बता दे कि राज्य की 280 सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव हुए थे। चुनावों में 450 से अधिक महिला उम्मीदवारों समेत कुल 4,181 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।
इस ही के साथ आप को बता दे की, नेशनल कांफ्रेंस 67, पीडीपी 27 सीट जीत चुकी है। इसके अलावा कांग्रेस 26 और 49 निर्दलीय उम्मीदवार जीत चुके थे। कल मंगलवार को सुबह 9 बजे प्रदेश के सभी 20 जिलों में 280 सीटों की मतगणना शुरू हुई। बैलेट से हुए मतदान के चलते गणना में समय लग रहा है।
भाजपा ने कश्मीर में पहली बार तीन सीटें जीती हैं। इनमें से एक बांडीपोरा की तुलेल सीट है। जहां भाजपा के एजाज अहमद खान ने निर्दलीय उम्मीदवार को 1330 वोटों से हराया।
वहीं, पुलवामा जिले की काकपोरा-दो सीट से भाजपा की मिन्हा लतीफ ने पीडीपी की रकैया बानो को 14 वोटों से हरा दिया। इसके अलावा श्रीनगर की खानमोह-दो से भाजपा प्रत्याशी एजाज हुसैन राथर ने जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के गुलाम हसन हज्जाम को 441 वोटों से मात दी।