पिछले साल अगस्त के महीने में केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर उसे केंद्र साशित प्रदेश का दर्जा दे दिया था वहीं लद्दाख को भी अलग कर दिया गया है।
केंद्र सरकार के इस निर्णय का आज भी कश्मीर की स्थानीय पार्टियां विरोध कर रही है और धारा 370 बहाल करने की मांग कर रही है।
अब उन नेताओं पर बीजेपी महासचिव राम माधव ने तंज कसते हुए कहा जिनको जितना मातम मनाना है वो मना सकता है लेकिन केंद्र सरकार अपने उस निर्णय पर अडिग है और कभी बहाल नहीं करने वाली है।
वही विधानसभा चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में चुनाव करवाए जायेगे। बीजेपी नेता ने नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्हें राजनीति करनी है तो उन्हें ट्वीट करने की बजाय लोगों के बीच जाना चाहिए।