कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा के लिए चुनावों की तारीखों का एलान हो गया है। चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्य की 243 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव की घोषणा की।राज्य में तीन चरणों में चुनाव होंगे।
Counting of votes for 3-phase Bihar assembly polls on Nov 10: EC
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2020
पहले चरण में 71 सीटों के लिए 28 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 94 सीटों के लिए तीन नवंबर को मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे। वहीं 78 सीटों के लिए साच नवंबर को मतदान होगा।
Bihar polls to be held in three phases; 1st phase to cover 71 assembly constituencies, 2nd phase for 94 seats and 3rd will have 78: EC
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2020
पहले चरण का चुनाव- 28 अक्तूबर को, दूसरे चरण का तीन नंवबर और तीसरा चरण का चुनाव सात नवंबर को होगा।
Voting for first phase of Bihar polls to be held on Oct 28, second phase on Nov 3, third phase on Nov 7: EC
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2020
चुनाव के लिए सात लाख सेनिटाइजर, छह लाख पीपीई किट और 46 लाख मास्क का इंतजाम किया गया है। छह लाख फेस शील्ड का इंतजाम किया गया है।
EC on Bihar polls: 7 lakh hand sanitisers, 46 lakh masks, 6 lakh PPE kits, 6.7 lakh face shields, 23 lakh pairs of hand gloves arranged
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2020
चुनाव प्रचार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक होगा। मतदान के समय को एक घंटे के लिए बढ़ाया गया है। सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक मतदान होंगे। हालांकि, यह वामपंथी-प्रभावित क्षेत्रों पर लागू नहीं होगा।कोरोना संक्रमित मरीज मतदान के अंतिम घंटों में ही अपना वोट डाल सकेंगे। वे ऐसा स्वास्थ्य अधिकारियों की देखरेख में करेंगे।
Bihar polls: EC says voting time to be extended by one hour till 6 pm; COVID-19 patients can vote in last hour of the day
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2020
साथ ही सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने पर कार्रवाई की जाएगी। उम्मीदवारों पर चल रहे मुकदमों की जानकारी सार्वजनिक करनी होगी। मिली जानकारी अनुसार उम्मीदवारों के बारे में वेबसाइट पर जानकारी देनी होगी। नामांकन ऑनलाइन भी किया जाएगा। नामांकन के लिए केवल दो लोग जा सकेंगे।नामांकन में दो से ज्यादा वाहनों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
सभी मतदान केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर रहेंगे।चुनाव प्रचार वर्चुअल होगा।पांच से ज्यादा लोग घर जाकर प्रचार नहीं कर सकते।
आपराधिक प्रकरणों के बारे में अखबार में विज्ञापन देना होगा। राज्य में आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) इस घोषणा के साथ लागू हो गई है। एमसीसी दिशानिर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए आयोग पहले ही विस्तृत व्यवस्था कर चुका है।
Bihar assembly polls will be one of the biggest elections globally to be held during prevailing COVID-19 situation: Election Commission
— Press Trust of India (@PTI_News) September 25, 2020
29 नवंबर को बिहार विधानसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है । राज्य में कुल वोटर सात करोड़ 18 लाख हैं जिसमें महिला वोटर तीन करोड़ 39 लाख हैं।
एक बूथ पर एक हजार मतदाता ही वोट डाल सकेंगे। बिहार में कोरोना काल में सबसे बड़ा चुनाव माना जा रहा रहा है।