1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. पीएम मोदी के बचाव में उतरे अरविंद केजरीवाल, पाक मंत्री को दिया करारा जवाब

पीएम मोदी के बचाव में उतरे अरविंद केजरीवाल, पाक मंत्री को दिया करारा जवाब

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2020 की चर्चा देश के साथ साथ पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी है, वैसे भी भारत के किसी काम में पाकिस्तान अड़ंगा न लगाए ऐसा हो ही नहीं सकता और यही वजह है कि पाक हमेसा की तरह इस बार भी अपने बयानबाजी से बाज नहीं आ रहा। दरअसल पाक के साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी मंत्री चैधरी फवाद हुसैन ने पीएम मोदी को हराने की बात कही है। जिसका जवाब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिया है।

पाकिस्तानी मंत्री ने कहा मोदी को हराना है

पाकिस्तान के मंत्री ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, भारत के लोगों को मोदी को हराना चाहिए। वह इस वक्त अन्य राज्य के चुनाव (दिल्ली) हारने के प्रेशर में उल्टे सीधे दावे कर रहे हैं, लोगों को डरा रहे हैं। कश्मीर, नागरिकता संशोधन कानून और गिरती अर्थव्यवस्था पर देश-दुनिया से मिली प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है। पाक के मंत्री ने यह ट्वीट पीएम मोदी के एक भाषण पर किया है।

पाक मंत्री को अरविंद केजरीवाल का जवाब

अरविंद केजरीवाल ने पाक मंत्री को करारा जवाब देते हुए ट्वीट कर लिखा कि, नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैं। मेरे भी प्रधानमंत्री हैं। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रयोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...