1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. गुरु के द्वार , पीएम मोदी की अरदास, अचानक गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे पीएम मोदी

गुरु के द्वार , पीएम मोदी की अरदास, अचानक गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे पीएम मोदी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

गुरु के द्वार , पीएम मोदी की अरदास, अचानक गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे पीएम मोदी

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचकर सिखों के नौवें गुरु गुरु तेग बहादुर को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए नमन किया। खबरों के मुताबिक, पीएम मोदी रविवार सुबह अचानक गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचे और सिख गुरुओं को नमन करते हुए मत्था टेका। उन्होंने गुरु गुरु तेग बहादुर को उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए याद किया।

बताया जा रहा है कि जिस समय प्रधानमंत्री गुरुद्वारा गए उस समय सड़कों पर किसी तरह का पुलिस बंदोबस्त नहीं किया गया था और आम लोगों की सुविधा को देखते हुए ना ही बैरिकेड लगाए गए थे।

गौर करने वाली बात यह है कि पीएम मोदी किसान आंदोलन के बीच गुरुद्वारा रकाबगंज पहुंचकर मत्था टेका है। गौर करने वाली बात यह भी है कि किसान आंदोलन में ज्यादातर किसान सिख समुदाय से हैं, जोकि पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रकाबगंज के दौरे की तस्वीरें शेयर की हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, आज सुबह मैंने ऐतिहासिक गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में प्रार्थना की, जहां श्री गुरु तेगबहादुर जी के पवित्र शरीर का अंतिम संस्कार किया गया था।

मैं बेहद खुशी हो रही है, दुनिया के लाखों लोगों की तरह मैं भी श्री गुरु तेगबहादुर जी के करुणा से प्रभावित और प्रेरित हूं।

पीएम मोदी ने आगे कहा, यह गुरु साहिब की विशेष कृपा है कि हमारी सरकार के कार्यकाल में हम गुरु तेगबहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व मनाएंगे। आइए इस एतिहासिक मौके गुरु तेगबहादुर जी के आदर्शों को याद करते हुए मनाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...