1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में अमित शाह ने अरुण जेटली की प्रतिमा किया अनवारण

दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान में अमित शाह ने अरुण जेटली की प्रतिमा किया अनवारण

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पीएम मोदी ने बीजेपी नेता अरुण जेटली को उनकी जयंती पर सोमवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनका ओजस्वी व्यक्तित्व, बुद्धिमता, कानूनी समझ और हाजिरजवाबी को वे सभी लोग याद करते हैं, जो उनके काफी निकट थे।

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिवंगत बीजेपी नेता की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और अरुण जेटली में गहरी दोस्ती थी। वे एक बेहद तार्किक नेता था। उनके पास हर सवाल का सटीक जवाब होता था।

इस मौके पर अरुण जेटली के परिवार समेत केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और अनुराग ठाकुर, भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआइ के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

जेटली की प्रतिमा के निर्माण में करीब 15 लाख रुपये की लागत है और इसका वजन करीब 800 किलो है। सूत्रों ने कहा कि प्रतिमा की छतरी पर डेढ़ लाख रुपये खर्च हुए हैं।

जेटली 1999 से 2013 तक 14 साल तक दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष रहे थे और अब उनके बेटे रोहन जेटली डीडीसीए के मुखिया हैं। हालांकि, बिशन सिंह बेदी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने प्रतिमा को लेकर आपत्ति जताई थी।

गौरतलब है कि अरुण जेटली की प्रतिमा स्थापित करने का फैसला अक्टूबर में हुई डीडीसीए शीर्ष परिषद की बैठक में लिया गया था। उसी दौरान रोहन जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष बने थे।

यह प्रतिमा अरुण जेटली स्टेडियम के वीरेंद्र सहवाग गेट (गेट नंबर 1) के पास पार्किंग एरिया में लगाई जाएगी। पिछले साल सितंबर तक इस स्टेडियम को फिरोज शाह कोटला स्टेडियम कहा जाता था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम किया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...