1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. अम्फान तूफानः पीड़ितो की मदद में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर-पीएम मोदी

अम्फान तूफानः पीड़ितो की मदद में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कसर-पीएम मोदी

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

चक्रवाती तूफान अम्फान पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही मचाई है। इसके कारण पैदा हुई परिस्थितियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह वहां के हालातों पर नजर बनाए हुए है। पीएम मोदी ने कहा कि पीड़ितों की मदद के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। साथ ही अमित साथ ने दोनो राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, चक्रवात अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल में हुई तबाही के दृश्यों को देखा। इस चुनौतीपूर्ण समय में पूरा देश पश्चिम बंगाल के साथ एकजुटता से खड़ा है। राज्य के लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना करता हूं। सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के प्रयास जारी है।

प्रधानमंत्री ने कहा, एनडीआरएफ की टीमें चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रही है। शीर्ष अधिकारी स्थिति का बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ निकटता से कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि, प्रभावितों की मदद करने में कोई नहीं छोड़ी जाएगी।

वहीं अमित शाह ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से चक्रवात के कारण उत्पन्न हुई स्थिति पर बात कर केंद्र से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...