प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवाती तूफान अम्फान से उत्पन्न हुई स्थिति का जायजा लेने ओडिशा पहुंचे। शुक्रवापर को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और राज्यपाल गणेशीलाल ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया।
हवाई सर्वेक्षण के बाद पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान और प्रताप सारंगी भी मौजूद रहें। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल का भी हवाई सर्वेक्षण किया था।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्काल आवश्यकता को देखते हुए ओडिशा को 500 करोड़ रूपये एडवांस व्यवस्था के तौर पर देने का फैसला किया। साथ ही पीएम मोदी ने चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण हताहत हुए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और मृतकों के परिजन को दो लाख रूपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रूपये की अर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।