रिपोर्ट- पल्लवी त्रिपाठी
पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव चल रहा है । इस बीच चुनाव आयोग अलर्ट मोड में है । विवादित बयान देने वाले नेताओं पर तुरंत कार्रवाई कर रहा है । ऐसे में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बाद बीजेपी नेता राहुल सिन्हा पर भी चुनाव आयोग ने बैन लगा दिया है । जहां ममता बनर्जी पर 24 घंटे पर बैन लगाया गया था, वहीं राहुल सिन्हा पर पूरे 48 घंटे का बैन लगाया गया है ।
बता दें कि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में सीआईएसएफ की गोलीबारी में चार लोगों की मौत को लेकर बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने विवादित बयान दिया था । उन्होंने कहा था कि सीआईएसएफ को चार नहीं, आठ लोगों को गोली मारनी चाहिए थी । जिसके चलते उन्हें प्रचार करने से बैन किया गया है ।
आपको बताते चलें कि सीआईएसएफ की गोलीबारी को लेकर रिपोर्ट सामने आयी थी । जिसमें कहा गया कि करीब 350-400 लोगों की भीड़ ने सीआईएसएफ (CISF) के जवानों को घेर लिया था । जिसके बाद उन्होंने ‘आत्मरक्षा’ में गोली चलाई थी । साथ ही आरोप है कि भीड़ में शामिल लोगों ने केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों से उनकी राइफलें छीनने की कोशिश की थी ।
गोलीबारी की घटना को लेकर बयानबाजी पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पत्र लिखकर सोमवार को निर्वाचन आयोग (EC) से शिकायत की थी । जिसमें कहा गया था कि दिलीप घोष सहित बीजेपी के कई नेता कूचबिहार जैसी और घटनाओं की चेतावनी देकर हिंसा ‘भड़का’ रहे हैं । जिसके चलते टीएमसी ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी । बीजेपी नेता दिलीप घोष ने हाल ही में कथित बयान दिया था । जिसमें उन्होंने कहा था- ‘कई स्थानों पर सीतलकूची जैसी घटना की पुनरावृत्ति होगी ।’
चुनाव आयोग ने इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी प्रचार करने से बैन किया था । ममता ने कहा था- सभी मुस्लिम हमें वोट दें । जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि अगर हम हिंदूओं से खुद को वोट देने के लिए कहेंगे तो चुनाव आयोग हमें बैन कर देगा । जिसके बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए ममता बनर्जी को सोमवार की रात 8 बजे से मंगलवार की रात 8 बजे तक प्रचार करने से रोक लगा दी थी ।
ममता बनर्जी इस फैसले के खिलाफ कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठी हैं । जहां वो चुनाव आयोग के फैसले का विरोध कर रही हैं । प्रदर्शन स्थल पर ममता बनर्जी अकेले बैठी है । वहां किसी नेता को जाने की अनुमति नहीं है ।
बता दें कि पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों पर 8 चरणों में वोटिंग होनी है । जिनमें से चार चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं । पांचवें चरण की वोटिंग 17 अप्रैल को 45 सीटों, छठे चरण में 22 अप्रैल को 43 सीटों, सातवें चरण में 26 अप्रैल 36 सीटों और आठवें चरण में मतदान होंगे । जिसके बाद 2 मई को चुनाव परिणाम आएंगे ।