आज आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने एक प्रेस वार्ता की है जिसमें उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को जमकर कोसा है।
आज इस प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में जो कुछ भी राजस्थान में हो रहा है वो बहुत शर्मनाक है। जब देश कोरोना से जूझ रहा है और सीमा पर चीन से लड़ रहा हैं तब भाजपा और कांग्रेस विधायक खरीदने और बेचने में व्यस्त है।
आगे उन्होंने कहा कि माननीय केजरीवाल ने सभी जिलों के जिलाध्यक्ष से बात कर जरूरतमंद लोगों तक ऑक्सीमीटर पहुँचाने और मदद करने का आग्रह किया है।
उन्होंने बताया, आम आदमी पार्टी का हर कार्यकर्ता पूरे उत्तर प्रदेश में जरूरतमंद लोगों तक ऑक्सीमीटर पहुँचायेगा।
उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना के लिए योगी जी ने टीम इलेवन बनाई तो है, लेकिन उसमें एक भी डॉक्टर नहीं है।
प्रयागराज में एक मरीज गायब हो गया है और उसकी बॉडी मिलती है। गाजीपुर से भी कोरोना के 42 मरीज गायब हो जाते हैं, किसी को कोई खबर नहीं है।