1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहते हुए निपटाई 95 में से 93 हजार शिकायतें-सत्यपाल मलिक

जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल रहते हुए निपटाई 95 में से 93 हजार शिकायतें-सत्यपाल मलिक

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल एवं गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का कहना है कि जब मैं जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल था तब मैंने राजभवन के दरवाजे खोल रखे थे। मेरे कार्यालय में 95 हजार शिकायतें आई थी। गोवा आने से पहले 93 हजार शिकायतों का मैंने निपटारा कर दिया था।

पंचायत चुनाव को लेकर सत्यपाल मलिक ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि हम जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव कराना चाहते हैं। मैं प्रोटोकाॅल तोड़कर उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुक्ती के आवास पर गया। उन्होंने पाकिस्तान के दबाब से पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने से मना कर दिया। आतंकियों ने भी धमकी दी थी लेकिन चुनाव सफलतापूर्वक कराए गए।

भविष्य में गोवा के पर्यटक को लेकर सत्यपाल मलिक ने कहा, गोवा कोरोना से मुक्त हो चुका है। इसलिए घरेलू यात्री यहां आ सकते है। विदेशी पर्यटकों को लौटने में समय लगेगा लेकिन वे भी आएंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...