1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. दिल्ली सरकार के घर-घर जांच अभियान में ब्रिटेन से लौटे 8 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए

दिल्ली सरकार के घर-घर जांच अभियान में ब्रिटेन से लौटे 8 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दिल्ली सरकार की ओर से घर-घर जाकर ब्रिटेन की यात्रा से लौटे व्यक्तियों में कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के अभियान के तहत ऐसे आठ यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी अधिकारियों ने शुक्रवार के दी है।

दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार 25 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच ब्रिटेन से दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने वाले 13,000 से अधिक यात्रियों में से अब तक कुल 19 यात्री वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 11 यात्री हवाईअड्डे पर ही संक्रमित पाए गए जबकि आठ यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि घर-घर जाकर चलाए गए जांच अभियान के दौरान हुई।

सूत्र ने बताया, ‘सभी 19 संक्रमित मरीजों को एलएनजेपी अस्पताल की विशेष सुविधा में भर्ती कराया गया है जहां उनकी एक और जांच की जाएगी ताकि ये पता लगाया जा सके कि कहीं वे कोरोना वायरस के नए प्रकार से तो संक्रमित नहीं हैं।’

वहीं, ब्रिटेन से लौटी कोरोना वायरस संक्रमित एक महिला यात्री के साथ एपी एक्सप्रेस के प्रथम श्रेणी के वातानुकूलित कोच में दिल्ली से विशाखापट्टनम तक की यात्रा करने वाले आठ यात्रियों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दो बच्चों समेत इन यात्रियों के विशाखापट्टनम पहुंचने के बाद आरटी-पीसीआर जांच की। नई दिल्ली स्थित पृथक-वास केंद्र से कथित रूप से भाग कर आंध्र प्रदेश पहुंची महिला को अधिकारियों ने राजामहेंद्रवरम में पकड़ लिया और बुधवार देर रात उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आप को बता दे कि इससे पहले मंगलवार को ब्रिटेन से लौटे कम से कम 20 यात्री कोरोना जांच में दिल्ली, कोलकाता और अहमदाबाद में पॉजिटिव मिले थे।

इस ही के साथ आप को बता कि राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के नए संक्रमित मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से एक्टिव मामलों में कमी का दौर जारी है तथा अब इनकी संख्या सात हजार के करीब पहुंच गई है।

दिल्ली में एक्टिव मामलों में 642 की और कमी आने से इनकी संख्या शुक्रवार को घटकर 7,267 रह गई। राजधानी में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को 758 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,21,439 तक पहुंच गई है।

जबकि 1,370 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,03,758 हो गई। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी दर 97.15 फीसदी तक पहुंच गई है, जो राष्ट्रीय औसत (95.77 फीसदी) से अधिक है।

इस दौरान 30 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 10,414 पहुंच गया है। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.68 फीसदी रह गई है। मृतकों के मामले में पूरे देश में दिल्ली चौथे स्थान पर है।

राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 85,749 नमूनों का टेस्ट किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर करीब 82.08 लाख के पार पहुंच गई है। प्रत्येक दस लाख आबादी पर जांच का औसत 4,32,038 है।

इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में गिरावट का दौर जारी है। फिलहाल दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या 5,००1 रह गई है जो गुरुवार को 5,152 थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...