देश में आज से स्वास्थ्यकर्मियों और अधिक जोखिम वाले इलाकों में काम कर रहे साथ ही, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को मीडिया को यह जानकारी दी। अभी तक अस्पतालों और अधिक जोखिम वाले इलाकों में काम कर रहे कई कोरोना वॉरियर्स को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन टेबलेट दी जा रही है।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53 हजार 491 हो गई है। गुरुवार को आंध्रप्रदेश में 56, राजस्थान में 38, ओडिशा में 20, कर्नाटक में 8 और चंडीगढ़ में 4 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले बुधवार को देशभर में 3602 संक्रमित बढ़े।15 हजार 257 स्वस्थ हुए। वहीं, महाराष्ट्र में बुधवार को संक्रमण के 1233 नए मरीज सामने आए जबकि 34 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। राज्य में संक्रमण से अब तक 651 की जान जा चुकी है।