1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. देश में पिछले 24 घंटे में 30254 नए मरीज आये सामने, 391 की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में 30254 नए मरीज आये सामने, 391 की मौत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

देश में कोरोना का ग्राफ अब नीचे जाता दिखाई दे रहा है। कोरोना वैक्सीन के आने की खबर के साथ धीमी होती कोरोना की रफ्तार ने लोगों को काफी राहत दी है लेकिन कोरोना महामारी का संकट अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,254 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 391 लोगों की मौत हुई है। नए केस सामने आने के बाद देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 98,57,29 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30,254 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं, इस तरह कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 98,57,029 हो गई है। वहीं, इस दौरान 391 लोगों की मौत हुई है, इस तरह अब तक कुल 1,43,019 लोगों ने वायरस से संक्रमित होकर जान गंवाई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 33,136 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। इस तरह देश में कोरोना वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 93,57,464 हो गई है।

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के सक्रिय मामले लगातार चार लाख से नीचे बने हुए हैं। वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3,56,546 हैं। देश में सक्रिय मामलों और संक्रमणमुक्त मरीजों के बीच का फासला अधिक है, जो इस बात संकेत है कि देश में वायरस के खिलाफ जंग सही दिशा में है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 12 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 15 करोड़ 37 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 10 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए।

देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है। 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से कम हैं और 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से ज्यादा हैं।

महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश समेत कुछ राज्यों में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है। राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

पिछले 16 दिनों से लगातार कोरोना वायरस के नए मामलों से ज़्यादा रिकवरी हो रही हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी है। एक्टिव केस 4 फीसदी से भी कम है।

सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का आठवां स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।

इस ही के साथ आप को बता दे कि महाराष्ट्र में शनिवार को करोनक़ के 4,259 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,76,699 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस संक्रमण से 80 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 48,139 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान 3,949 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए। अब तक 17,53,922 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं और राज्य में फिलहाल उपचाराधीन मरीज 73,542 हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...