1. हिन्दी समाचार
  2. Breaking News
  3. देश में कोरोना के 22,272 नए मामले आए सामने, 251 मरीजों की मौत

देश में कोरोना के 22,272 नए मामले आए सामने, 251 मरीजों की मौत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

देश ही नहीं पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण के खतरे से लड़ रहा है। इस ही के साथ देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ कम जरूर हुआ है लेकिन आंकड़ों में हर दिन इजाफा हो रहा है।

देश में लगातार छठे दिन 25,000 से कम मामले सामने आए हैं। दैनिक मामलों की बात करें तो शनिवार को देश में कोरोना के 22,272 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 251 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,47,343 हो गई है और कुल संक्रमितों की संख्या 1,01,69,118 पर पहुंच गई है। इसके अलावा बात करें रिकवरी दर की तो अब तक 97 लाख से ज्यादा लोग इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 22,274 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है।

महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है। कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है। राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट करीब 96 फीसदी है। एक्टिव केस 3 फीसदी से कम है।

कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं। वहीं देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96 फीसदी है। इसके अलावा कोरोना के सक्रिय मामलों की दर तीन फीसदी से कम है।

सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 10वां स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 3,431 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,13,382 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में दिन के दौरान संक्रमण से 71 मौतें हुईं।

जिससे राज्य में इस महामारी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,129 हो गई। उपचार के बाद कुल 1,427 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 18,06,298 हो गई। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या अब 56,823 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 25 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 71 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8.53 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...