1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. अम्फान तूफान का अटैक, बंगाल ओडिशा में 12 लोगों की हुई मौत

अम्फान तूफान का अटैक, बंगाल ओडिशा में 12 लोगों की हुई मौत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान अम्फान 190 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बुधवार को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच जमीन से कटराया।

सुपर साइक्लोनिक तूफान के जमीन से टकराने की प्रक्रिया करीब चार घंटे चली इस दौरान तटीय इलाकों में तूफान की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटा तक रही। अम्फान तूफान से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अब तक 12 लोगों की दुःखद मौत हो गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती अम्फान तूफान पिछले 6 घंटों के दौरान 27 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ गया है। तूफान कमजोर हो गया है और वो अभी बांगलादेश के उत्तर उत्तर-पूर्व में 270 किमी दूर स्थित है।

विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान अम्फान के अगले तीन घंटे में कम होने की संभावना है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...