



भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखी जा रही है। एक बार फिर पिछले 24 घंटों में 20,000 से कम नए कोरोना मामले सामने आये हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,079 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले 1.03 करोड़ पर पहुंच गए हैं। बीते 24 घंटों यानी एक दिन में कोरोना की वजह से 224 लोगों की जान गई है। अब तक देश में 1 लाख 49 हजार 218 मरीज वायरस की वजह से जान गवां चुके हैं। देश में कोरोना रिकवरी रेट सबसे ऊपर जबकि एक्टिव मरीज़ों का प्रतिशत सबसे कम है।
वही, पिछले 24 घंटे में 22 हजार 926 मरीज़ ठीक हुए हैं। भारत में कोरोना वायरस को मात देने वालों की संख्या अगले कुछ दिनों में एक करोड़ पहुंच जाएगी। अब तक कुल 99 लाख 06 हजार 387 मरीज ठीक हुए।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 02 January, 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 1,03,05,788
➡️Recovered: 99,06,387 (96.12%)👍
➡️Active cases: 2,50,183 (2.43%)
➡️Deaths: 1,49,218 (1.45%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/LXEyxwyexF— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) January 2, 2021
रोजाना आधार पर दर्ज नए मामलों की तुलना में ठीक हुए मरीज़ों की संख्या अधिक होने से एक्टिव मरीजोें की संख्या लगातार घट रही है। देश में कोरोना के एक्टिव मामले कम होकर 2.5 लाख से कुछ अधिक रह गए हैं।
#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona pic.twitter.com/JOwallfr8W
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 2, 2021
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से रिकवरी रेट यानी मरीज़ों में सुधार की दर 96.12 प्रतिशत है, जो अब तक सबसे ज़्यादा है। वहीं, एक्टिव मरीज़ 2.42 प्रतिशत है। यह अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत और पॉजिटिविटी रेट (टेस्ट के दौरान संक्रमित निकलने की दर) 2.29 प्रतिशत है।
COVID-19 Testing Update. For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ @MoHFW_INDIA @DeptHealthRes #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 #Unite2FightCorona pic.twitter.com/Lzic6WH29W
— ICMR (@ICMRDELHI) January 2, 2021
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, एक जनवरी तक कोरोना वायरस के लिए कुल 17 करोड़ 39 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8.29 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए।
#CoronaVirusUpdates:#COVID19 testing status update:@ICMRDELHI stated that 17,39,41,658 samples tested upto January 01, 2021.
08,29,964 samples tested on January 01, 2021.#StaySafe #IndiaWillWin #Unite2FightCorona pic.twitter.com/WMYDWLrdC4
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) January 2, 2021
देश में पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है। 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के 20 हजार से कम सक्रिय मामले हैं। कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामलों में 40 फीसदी मामले केरल और महाराष्ट्र से हैं।
महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में सबसे ज्यादा रिकवरी हुई है। कुल रिकवरी के 52 फीसदी मामले इन्हीं पांच राज्यों में है। सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है।
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 96 फीसदी है। एक्टिव केस ढाई फीसदी से भी कम है।
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases (till 02 January, 2021, 8 AM)
➡States with 1-30000 confirmed cases
➡States with 30001-260000 confirmed cases
➡States with 260000+ confirmed cases
➡Total no. of confirmed cases so far#StaySafe pic.twitter.com/I3mopgspCJ— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) January 2, 2021
सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का 10वां स्थान है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। रिकवरी दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत में हुई है। मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है।
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 585 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 717 मरीज ठीक हुए हैं जबकि 21 की मौत हो गई है। अब तक 6 लाख 25 हजार 954 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
📍Total #COVID19 Cases in India (as on January 02, 2021)
▶️96.12% Cured/Discharged/Migrated (99,06,387)
▶️2.43% Active cases (2,50,183)
▶️1.45% Deaths (1,49,218)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths
@MoHFW_INDIA pic.twitter.com/TN7Z00dFiG— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) January 2, 2021
राजधानी दिल्ली में अब तक 6 लाख 10 हजार 39 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं, जबकि 10 हजार 557 की मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी भी 5358 मरीजों का इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र की बात करें तो शुक्रवार को 3524 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 4 हजार 279 लोग ठीक हुए और 59 की मौत हो गई। बता दें कि महाराष्ट्र में अब तक 19 लाख 35 हजार 636 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
इनमें 18 लाख 32 हजार 825 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि 49 हजार 580 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी 52 हजार 84 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।