



देश में एक दिन में कोरोना के 16 हजार 946 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1 करोड़ 5 लाख 12 हजार 093 हो गए हैं। इनमें से 1 करोड़ 01 लाख 46 हजार 763 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.52 प्रतिशत हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, 198 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1 लाख 51 हजार 727 हो गई है। वहीं कोरोना से मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत है।
📍Total #COVID19 Cases in India (as on January 14, 2021)
▶️96.52% Cured/Discharged/Migrated (1,01,46,763)
▶️2.03% Active cases (2,13,603)
▶️1.44% Deaths (1,51,727)Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths pic.twitter.com/pcf3OICPQM
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) January 14, 2021
वही, देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या ढाई लाख से कम हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अभी 2 लाख 13 हजार 603 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 2.03 प्रतिशत है।
बता दें कि पिछले 18 दिनों से देश में 300 से कम दैनिक मौतें दर्ज हो रही हैं। देश में रिकवरी दर 96.43 और मृत्यु दर 1.44 फीसदी है। दैनिक नए मामलों में से लगभग 82.25 फीसदी केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, बिहार और गुजरात के हैं।
✅India's #COVID19 recovery rate improves to 96.52% as on January 14, 2021#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona@ICMRDELHI
Via @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/CcVbrFmHH4
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) January 14, 2021
महाराष्ट्र में कोरोना के 3 हजार 556 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 लाख 78 हजार 044 हो गई है। वहीं 70 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 50 हजार 221 हो गई है।
वही एक दिन में 3 हजार 009 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी मिली है, जिसके बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 18 लाख 74 हजार 279 हो गई। राज्य में 52,365 मरीजों का इलाज चल रहा है।
State-wise details of Total Confirmed #COVID19 cases
(till 14 January, 2021, 8 AM)➡️States with 1-30000 confirmed cases
➡️States with 30001-260000 confirmed cases
➡️States with 260000+ confirmed cases
➡️Total no. of confirmed cases so far pic.twitter.com/rsztuedfaG— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) January 14, 2021
गुजरात में बुधवार को कोरोना के 583 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 53 हजार 744 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि चार और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4 हजार 354 हो गई। यहां अब 7,226 मरीजों का इलाज चल रहा है।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान दो और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बुधवार को 1 हजार 445 पर पहुंच गई। संक्रमण के 294 नए मामले प्रकाश में आने के साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या 2 लाख 57 हजार 629 हो गयी है। बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर 95 हजार 129 नमूनों की जांच की गई और अब तक कुल 1 करोड़ 95 लाख 52 हजार नमूनों की जांच की गई है।
📍#COVID19 India Tracker
(As on 14 January, 2021, 08:00 AM)➡️Confirmed cases: 1,05,12,093
➡️Recovered: 1,01,46,763 (96.52%)👍
➡️Active cases: 2,13,603 (2.03%)
➡️Deaths: 1,51,727 (1.44%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafeVia @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/eR4UtnL8xz
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) January 14, 2021
आईसीएमआर के अनुसार देश में 13 जनवरी तक कुल 18 करोड़ 42 लाख 32 हजार 305 नमूनों की कोरोना जांच की गई। उनमें से 7 लाख 43 हजार 191 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।