1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सपा सरकार में विकास की साइकिल हुई पंचर – केशव प्रसाद मौर्य

सपा सरकार में विकास की साइकिल हुई पंचर – केशव प्रसाद मौर्य

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

रिपोर्ट : इब्ने हसन जैदी / मोहम्मद आबिद
कानपुर :
प्रदेश में लगतार विकास की ब्यार बह रही है और प्रदेश की योगी आदित्यनाथ  सरकार लगातार विकास के पंख फैला रही है वहीं आज इसी कड़ी में कानपुर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महाराजपुर विधानसभा की 101 सड़कों का शिलान्यास किया।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जबसे यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तबसे केवल महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में 142 करोड़ 77 लाख की परियोजना की शुरुआत हो चुकी है या चल रही है।

इसके साथ ही पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको लगता था कि बीजेपी की सरकार आ जायेगी तो उनकी साइकिल पंचर हो जाएगी। उन्होंने कहा प्रदेश में बीजेपी की सरकार जब नहीं थी तो सपा विकास के आड़े आती थी।

उन्होंने कहा कि पंश्चिम बंगाल में बीजेपी 200 सीटे जीतने जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सुगबुगाहट से ममता सरकार बौखलाई हुई है। उन्होंने कानून व्यवस्था पर कहा कि आज जो उत्तर प्रदेश के भूमाफिया और अपराधी भागे-भागे फिर रहे हैं। कानपुर आगे बढ़े इसपर हमारे अधिकारी काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्षद से ज्यादा मंत्री सतीश महाना कार्य के लिए प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा जनता ने 2014 में मजबूत प्रधानमंत्री को गद्दी पर बैठाया।

उन्होंने कहा कि पीएम ने अपने दूसरे कार्यकाल उन्होंने कहा पीएम ने कोरोना को आपदा में अवसर तलाश किया। केंद्र व प्रदेश सरकार का बजट जनता को समर्पित गई। उन्होंने दूसरे दलों पर आरोप लगाया कि कुछ का साथ कुछ का विकास, उन्होंने कहा हमारी सरकार में किसी का भेदभाव नही किया जाता है। आज लोग उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर का विकास बीजेपी सरकार की प्राथमिकता में है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...