1. हिन्दी समाचार
  2. ताजा खबर
  3. 15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल: सरकार ने जारी किए नए निर्देश, 24 बातों का रखना होगा ध्यान

15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल: सरकार ने जारी किए नए निर्देश, 24 बातों का रखना होगा ध्यान

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

देश भर में जारी कोरोना संक्रमण के कहर के बीच 6 महीने से अधिक समय से देशभर में सिनेमा हॉल बंद हैं, जिन्हें केंद्र सरकार द्वारा 15 अक्टूबर से खोलने का फैसला किया गया है।

गृह मंत्रालय ने सिनेमा हॉल खोलने के संबंध में दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर एक एसओपी तैयारी की है, जिसका पालन करते हुए कोरोना काल के दौरान सिनेमा हॉल का संचालन किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सिनेमाघरों की एसओपी जारी कर दी है। तो आइये जानते हैं वो नियम जिनका पालन कर के सिनेमा हॉल खोले जाएंगे।केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि सिनेमा हॉल्स को आधी क्षमता के साथ खुलने की अनुमति दी गई है। यानी अभी आधे टिकट ही दिए जाएंगे।

फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक सीट छोड़कर बैठने की अनुमति दी जाएगी। खाली सीटों पर स्टीकर लगाकर दर्शकों को बताया जाएगा कि उन्हें वहां नहीं बैठना है।

सिनेमा हाल में आने वाले हर शख्स के लिए मास्क अनिवार्य है। दर्शकों के साथ ही कर्मचारियों को भी इसकी सख्ती से पालन करना होगा। इसी तरह सिनेमा हाल या थिएटर के प्रवेश द्वार पर सेनिटाइजर भी जरूरी किया गया है।

साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए भी कहा गया है और सीटों पर पहले से मार्क किया जाना आवश्यक है ताकि दर्शक वहां अपने हिसाब से ना बैठें। इसके अलावा सिनेमाघर में हैंड सेनिटाइटर और हाथ साफ करने किए लिए विशेष व्यवस्था की जानी चाहिए।

बता दें कि दर्शकों को आरोग्य सेतु ऐप इंस्टाल करने की सलाह दी जाएगी और थर्मल स्क्रीनिंग किया जाना आवश्यक है। वहीं, पेमेंट के लिए डिजिटल माध्यमों को प्रोत्साहन दिया जाएगा और टिकट खरीद के लिए काउंटर खुले रहेंगे और भीड़ कम करने के लिए एडवांस बुकिंग करा सकेंगे।

बता दें कि दर्शकों को आरोग्य सेतु ऐप इंस्टाल करने की सलाह दी जाएगी और थर्मल स्क्रीनिंग किया जाना आवश्यक है। वहीं, पेमेंट के लिए डिजिटल माध्यमों को प्रोत्साहन दिया जाएगा और टिकट खरीद के लिए काउंटर खुले रहेंगे और भीड़ कम करने के लिए एडवांस बुकिंग करा सकेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...