ईरान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ ही वारंट जारी कर दिया है। ईरान अमरीका की दुश्मनी वैसे तो जग जाहिर है लेकिन ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है की ऐसा कुछ ईरान ने किया है।
दरअसल मामला कासिल सुलेमानी की मौत का है। जनवरी में बगदाद में हुए ड्रोन अटैक ने अमेरिका ने ईरान की कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी को मारने का दावा किया।
ईरान का कहना है, ड्रोन अटैक में राष्ट्रपति ट्रम्प के अलावा ईरान के ही 30 और लोग शामिल थे। इन सभी को आरोपी बनाया गया है।
आपको बता दे, ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामनेई ने कहा था कि जनरल सुलेमानी की मौत का हम बदला लेंगे। सुलेमानी की मौत ने अमेरिका-इजरायल के खिलाफ विरोध को दोगुना कर दिया है।