कोरोना महामारी की वजह से दुनिया भर में मृतकों की संख्या 3.52 लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं अमेरिका की बात करें तो इसका एपिसेंटर यानी संक्रमण का नया केंद्र बन गया है।
बतादें कि, यहां अब तक 1,00,700 लोग जान गंवा चुके हैं। इस बीच, कोरोना संकट के चलते करीब 3.86 करोड़ अमेरिकी बेरोजगारी भत्ते के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इसी के साथ अमेरिका में बेरोजगारी 80 साल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की निदेशक केरिसा इटिन ने अमेरिका के बारे में अपनी राय देते हुए कहा कि, अमेरिका नए एपिसेंटर बन गया है साथ ही अमेरिका में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों में ढील नहीं देनी चाहिए। खासतौर पर ऐसे समय पर जबकि ब्राजील और लैटिन अमेरिकी देशों में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
आपको बताते चलें कि, कोरोना के बीच, अमेरिका में बेरोजगारी की दर 14.7 फीसदी के ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है।