1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. ताइवान की राष्ट्रपति के शपथग्रहण में शामिल हुए दो BJP सांसद, चीन भड़का

ताइवान की राष्ट्रपति के शपथग्रहण में शामिल हुए दो BJP सांसद, चीन भड़का

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

भाजपा के दो सांसद ताइवान की राष्ट्रपति साइ इंग-वेन के शपथग्रहण में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। इससे भड़के चीन ने भारत से अपने आंतरिक मामलों में दखल देने से बचने को कहा है।

बतादें कि, ताइवान की राष्ट्रपति का बुधवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम था। दिल्ली से भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी और राजस्थान के चुरू से सांसद राहुल कासवान ने इसमें कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की और उन्हें दूसरे कार्यकाल की बधाई दी।

चीनी राजनयिक ने दर्ज कराई लिखित आपत्ति

चीन ने BJP सांसदों के ताइवान की राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने पर लिखित में एतराज जताया है। नई दिल्ली में चीनी राजदूत की काउंसलर लिउ बिंग ने लिखित आपत्ति जताते हुए भारत से अपने आंतरिक मामलों में दखल देने से बचने को कहा है। शिकायत में चीनी राजनयिक का कहना है कि इंग-वेन को बधाई देना बिलकुल गलत है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...