काबुल: अफगानिस्तान में आज दो बड़े बम धमाके हुए हैं। ये धमाके देश के अलग-अलग प्रांतों में किए गए हैं। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज के अनुसार देश के अलग-अलग कई प्रांतों में हुए धमाकों से कम से कम 9 लोग मारे गए जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मंगलवार को उत्तरी प्रांत फारयाब और पूर्वी प्रांत खोस्त में ये धमाके किए गए। टोलो न्यूज ने प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल करीम यिशिश के हवाले से बताया कि यह धमाके तालिबान द्वारा किए गए हैं।
इस बीच पुलिस ने बताया कि खोस्त प्रांत के याक्बी जिले में सैन्य वाहन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में चार नागरिकों सहित छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। प्रांतीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद सादिक हाशिमी ने मंगलवार दोपहर को कहा कि परवान के मध्य प्रांत में एक दुकान के मालिकाना हक को लेकर झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य भी घायल हो गए।
मंगलवार को अफगानिस्तान के नागरिकों को काबुल, कुंदुज, खोस्त, और फ़ारयाब सहित चार प्रांतों में घातक विस्फोटों का सामना करना पड़ा। वहीं, अब तक तालिबान ने इस घटना पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
बता दें कि अभी पिछले दिनों ही अफगानिस्तान के काबुल में बड़ा धमाका हुआ था। रविवार को पीडी 5 इलाके में हुए विस्फोट में कम से कम 9 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए थे। काबुल से संसद के सदस्य हाजी खान मोहम्मद वारदाक के वाहन को निशाना बनाया गया था। हालांकि, वारदाक हमले में बच गए थे।
गौरतलब है कि तालिबान शांति वार्ता के बीच अफगानिस्तान में हिंसात्मक घटनाएं बढ़ गई हैं। हर रोज अफगानिस्तान में धमाके हो रहे हैं और कई लोग मारे जा रहे हैं। जानकारों का मानना है कि इन घटनाओं के बीच तालिबान का हाथ हैं।