एक दिन पहले बराक अबोमा ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए ट्रंप प्रशासन की कड़ी आलोचना की थी।
ओबामा ने कहा था कि कोरोना वायरस महामारी ने अमेरिकी नेतृत्व को उजागर किया है। ओबामा के इस बयान के बाद ट्रंप की और से पलटवार आया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को ‘बेहद अयोग्य ’राष्ट्रपति बताया। ट्रंप ने कैंप डेविड रवाना होने से पहले व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा की ओबामा एक अयोग्य राष्ट्रपति थे।
ज्ञात हो, कोरोना महामारी की सबसे बड़ी मार अमेरिका पर ही पड़ी है। वहां 15 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से पीड़ित है और 90 हज़ार से अधिक मारे गए है।