1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. ट्रंप ने कि भारत-चीन के बीच मध्यस्थ बनने की पेशकश

ट्रंप ने कि भारत-चीन के बीच मध्यस्थ बनने की पेशकश

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

हालंहि में भारत और चीन के बीच लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर काफी तनाव बढ़ रहा है।इसी बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 27 मई को इस मामले के हल के लिए मध्यस्थ बनने की पेशकश की थी।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि हमने चीन और भारत दोनों से कहा है कि अमेरिका दोनों देशों के बीच बढ़ते सैन्य तनाव को कम करने के लिए मध्यस्थता करना चाहता है और इसके लिए तैयार है।

भारत- चीन है संपर्क में-

बतादें कि, मंत्रालय ने साफ कहा है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से इस मामले के हल के लिए चीन से संपर्क में हैं। मंत्रालय ने लद्दाख की स्थिति के बारे में कहा कि चीन के साथ इस विवाद के हल के लिए भारतीय सेना मानकों का सख्ती से पालन कर रही है। साथ ही मंत्रालय ने कहा कि हमारी सेना ने सीमा प्रबंधन को लेकर सकारात्मक रुख अख्तियार किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...