1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. ईरान की राजधानी तेहरान में क्रैश हुआ विमान,170 यात्रियों की हुई मौत

ईरान की राजधानी तेहरान में क्रैश हुआ विमान,170 यात्रियों की हुई मौत

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनातनी के बीच ईरान की राजधानी तेहरान स्थित इमाम खुमैनी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक बोइंग 737 विमान क्रैश हो गया है। यह विमान यूक्रेन का था और इसमें 170 यात्री सवार थे।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट नंबर पीएस 752 विमान जिस समय हादसे का शिकार हुआ उस समय वह 7900 फीट की ऊंचाई पर था। इस हादसे में विमान में सवार सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। 

इजरायल ने किया हाई अलर्ट जारी

अमेरिकी सैन्य ठिकाने पर ईरान के हमले इस समय इजरायल की वायु सेना के विमान लेबनान क्षेत्र में उड़ान पर है। इससे पहले ईरान की मीडिया ने रिपोर्ट दी थी कि ईरान ने अमेरिका और उसके सहयोगियों को चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका ईरान पर हमले के लिये उनके क्षेत्रों एवं सैन्य ठिकानों का इस्तेमाल करेगा तो उन पर हमला किया जायेगा।

आपको बता दें कि, अमेरिका के ड्रोन रॉकेट हमले में पिछले शुक्रवार को ईरान के शीर्ष कामंडर जनरल कासिम सुलेमानी समेत कई लोगों के मारे जाने के बाद ईरान के सुरक्षाबलों ने प्रतिशोध लेने की धमकी दी थी। इस बात का अंदाजा ईरान में स्थित एक मस्जिद पर लहराते लाल झंड़े से युद्ध का आभास होने लगा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...