1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. काबुल में हुए हमले के दौरान FEFA के एक्‍जीक्‍यूटीव डायरेक्‍टर मोहम्‍मद युसुफ राशिद की मौत हो गई

काबुल में हुए हमले के दौरान FEFA के एक्‍जीक्‍यूटीव डायरेक्‍टर मोहम्‍मद युसुफ राशिद की मौत हो गई

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

काबुल: अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में बुधवार को सशस्‍त्र हमला किया गया जिसमें फेयर इलेक्‍शन फाउंडेशन ऑफ अफगानिस्‍तान (FEFA) के एक्‍जीक्‍यूटीव डायरेक्‍टर मोहम्‍मद युसुफ राशिद की मौत हो गई। यह जानकारी स्‍पूतनिक ने दी।

सातवें जिले के चिहिलसितून एरिया में वाहन पर गोलीबारी के दौरान जख्‍मी हुए  राशिद को अस्‍पताल ले जाया गया जहां उन्‍होंने दम तोड़ दिया। फेसबुक पर राशिद के भाई ने उनकी मौत की पुष्‍टि की। वर्ष 2004 में FEFA की स्‍थापना की गई थी। यहां अफगानिस्‍तान की चुनावी प्रक्रियाओं की पारदर्शिता और देश के कानूनों को बढावा दिया जाता है।

स्‍थानीय टोलो न्‍यूज एजेंसी के अनुसार, काबुल में आज सुबह भी एक IED विस्‍फोट हुआ जिसमें एक जवान की मौत हो गई और दो जख्‍मी हो गए। यह ब्‍लास्‍ट काबुल के पीडी 12 एरिया में पुलिस वाहन को निशाने पर लेकर किया गया था। पुलिस ने अपने बयान में यह जानकारी दी।

इन दोनों हमलों की अब तक किसी ने जिम्‍मेवारी नहीं ली है। आगे का विवरण प्रतीक्षारत है। इससे पहले मंगलवार को दो सैनिकों समेत 9 लोग मारे गए जबकि दो अलग-अलग घटनाओं में 16 लोग जख्‍मी हो गए थे। यह घटना उत्‍तरी प्रांत फरयाब ( Faryab) और पूर्वी प्रांत खोस्‍ट (Khost) की है। सर्वे के अनुसार, पिछले 64 दिनों के दौरान काबुल में 29 से अधिक IEDs विस्‍फोट हुए हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...