दुनिया कोरोना महामारी के चपेट में है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक दुनिया में इस वायरस से मरने वालों की संख्या तीन लाख 66 हजार से ज्यादा हो गई है और संक्रमितों की संख्या 60 लाख 33 हजार से ज्यादा हो गई है, जबकि 26 लाख 61 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं, दुनियाभर में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में कोरोना से अब तक एक लाख चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 17 लाख 93 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले
दक्षिण कोरिया में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए। बतादें कि,
दक्षिण कोरिया रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (केसीडीसी) के अनुसार देश में संक्रमण के अब तक 11,441 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 269 लोगों की मौत हो गई है। शनिवार को संक्रमित पाए गए लोगों में से कम से कम 12 लोग विदेश से आए हैं।