1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. पाकिस्तान: सिंध में एक और मंदिर पर भीड़ का हमला, मूर्ति को पहुंचाया नुकसान

पाकिस्तान: सिंध में एक और मंदिर पर भीड़ का हमला, मूर्ति को पहुंचाया नुकसान

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

पाकिस्तान जहां एक तरफ यह राग अलाप रहा है कि नागरिकता संशोधन कानून से भारत में मुस्लिम सुरक्षित नहीं है तो वहीं दूसरी तरफ उसके अपने ही मुल्क में लगातार हिंदू अल्पसंख्यकों के ऊपर उत्पीड़न किया जा रहा है। मीडिया में आई खबरों की माने तो सिंध प्रांक के एक मंदिर पर भीड़ ने हमला कर मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया और वहां पर मौजूद लोगों से मारपीट भी की।

पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान आए दिन कश्मीर को लेकर भारत सरकार पर निशाना साधते रहते हैं लेकिन खुद उनके ही मुल्क में हिंदू सुरक्षित नहीं है और उनके ऊपर हो रहे प्रताड़ना की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। कुछ दिन पहले ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी की गई थी और सिखों को पाकिस्तान से चले जाने को कहा जा रहा था, इस घटना की पाक की पूरे विश्व में निंदा हुई थी।

पत्रकार नायला इनायत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि, सिंध में अब एक और हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई। थारपरकर के चाचरो में भीड़ ने माता रानी भातियानी मंदिर में पवित्र मूर्ति और ग्रंथों को नुकसान पहुंचाया। बताते चलें कि, इससे पहले भी सिंध प्रांत में ही हिंदू लड़कियों को अगवा कर जबर धर्म परिवर्तन कराने की कई घटनाएं चर्चा में रह चुकी हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...