अमेरिका ने जब से ईरान के टॉप कमांडर कासिम सुलेमानी को एयर स्ट्राइक में मार गिराया है तब से ही ईरान और अमेरिका के बीच तनाव शुरू हो गए हैं। इस बीच ईरान ने भी हमले के कुछ ही दिन बाद ईराक में स्थित अमेरिकी सैन्य बेस पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था जिसमें करीब 80 सैनिक मारे गए थे। इन दोनों देशों में लगातार तनाव बढ़ता जा राह है। अब एक बार फिर से ईरान ने अमेरिका पर हमला किया है।
ईराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के नजदीक दो रॉकेट दागे जाने की खबर आई है, न्यूज़ एजेंसी एनआई पर किए गए एक ट्वीट की माने तो दोनों रॉकेट बगदाद के हाई सिक्योरिटी एरिया कहे जाने वाले दूतावास के नजदीक आकर गिरे हैं। हालांकि इन हमलों में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बताते चलें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान को धमकी दे चुके हैं कि वह युद्ध के पक्ष में नहीं हैं और ईरान ने किसी भी अमेरिकी नागरिक या उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इन दोनों देशों के बढ़ते तनाव की वजह से कई देशों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। तेल के दाम लगातार बढ़ते जा रहा हैं और अब एक बार फिर से ईरान ने अमेरिका पर हमला किया है और माना जा रहा है कि एक बार फिर से तेल के दामों में बढ़ोत्तरी हो सकती है।