1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. इस्राइल: कंपनी ने बनाया अनोखा मास्क

इस्राइल: कंपनी ने बनाया अनोखा मास्क

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जंग लड़ रही है। सभी लोग इससे बचने के नए-नए तरीके विकसित कर रहे हैं। इसी बीच इस्राइल की एक कंपनी ने ऐसा ही प्रयोग किया है। कंपनी ने एक अनोखा मास्क बनाया है। इसकी खासियत यह है कि खाना खाते समय भी इसे उतारने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इस महीने से शुरू होगा उत्पादन

मास्क को बनाने वाली कंपनी के उपाध्यक्ष असफ गिटेलिस का कहना है की चम्मच को जब मुंह के पास लाया जाएगा तब मास्क अपने आप खुल जाएगा। इसके अलावा मास्क को रिमोट के जरिए हाथ से भी खोला जा सकता है। फिलहाल आम जनता के लिए यह मास्क उपलब्ध नहीं है। कंपनी इस महीने से बड़े पैमाने पर इसका उत्पादन शुरू करने की तैयारी कर रही है। माना जा रहा है कि बाजार में मास्क के आने पर ग्राहकों को इसके लिए सामान्य मेडिकल मास्क की कीमत से दो-तीन सौ रुपये ज्यादा चुकाने पड़ेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...