इजरायल भारत की मदद करने जा रहा है। दरअसल इस समय देश में कोरोना के कारण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और ऐसे में जांच बढ़ाने के तमाम उपाय सरकार कर रही है।
ऐसे में अब इज़राइल भारत की तकनीक के जरिये मदद करने जा रहा है। दरअसल इजरायल अपनी शोध टीम को टेस्टिंग का अंतिम चरण पूरा करने के लिए भारत भेज रहा है।
इस बार टेस्टिंग किट की मदद से 30 सेकंड के अंदर शरीर में कोरोना वायरस की मौजूदगी का पता लगाया जा सकेगा।
बता दे इस सहयोग में इजरायल का विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय भी शामिल है। जिसका काम इजरायली तकनीक को भारत के विकास और उत्पादन क्षमता में मदद करना है।
दरअसल महामारी की शुरुआत से प्रधानमंत्री मोदी और नेतन्याहू के बीच तीन बार टेलीफोन पर बात हो चुकी है और दोनों ने कोरोना महामारी के खिलाफ एक दूसरे के सहयोग का भरोसा दिलाया था।