1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. ईरान: जंगी जहाज ने फ्रेंडली फायर में गलती से अपने ही शिप को बनाया निशाना

ईरान: जंगी जहाज ने फ्रेंडली फायर में गलती से अपने ही शिप को बनाया निशाना

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

तेहरान: ईरान के जंगी जहाज जमरान ने फ्रेंडली फायर में गलती से दूसरे नौसैनिक जहाज कोनाराक को निशाना बना लिया। जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। कोनाराक पर 30 से 40 क्रू मेंबर्स थे, जो हाल ही में ईरान की नौसेना में शामिल हुए थे।

न्यूज एजेंसी अनाडोलु के मुताबिक, हादसे में जहाज के कमांडर की भी मौत हो गई। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने इस घटना को मानवीय भूल माना है। हालांकि ईरानी सेना की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार, ईरानी नौसेना अगले कुछ घंटों में बयान जारी कर सकती है। स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि युद्धपोत जमरान नई एंटी शिप मिसाइल का परीक्षण कर रहा था, जिसकी चपेट में लॉजिस्टिक शिप कोनाराक आ गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...