1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. पाकिस्तान यात्रियों को नया वीजा जारी करने पर बैन के लेकर UAE की तरफ से पहली बार सामने आया बयान

पाकिस्तान यात्रियों को नया वीजा जारी करने पर बैन के लेकर UAE की तरफ से पहली बार सामने आया बयान

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

दुबई: पाकिस्तान यात्रियों को नया वीजा जारी करने पर बैन के लेकर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की तरफ से पहली बार बयान सामने आया है। देश के शीर्ष राजनेता ने अस्पष्ट प्रतिबंध पर सार्वजनिक रूप से पहली बार बोलते हुए कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण वीजा जारी करने पर लगाए गए हालिया प्रतिबंधों की अस्थायी हैं।

अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ एक बैठक के बाद, विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने यह बात कही। हालांकि, उन्होंने इस पर और अधिक जानकारी नहीं दी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने हाल में दुबई का दौरा किया था। यूएई के डब्लूएएम न्यूज एजेंसी ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

यूएई ने इजरायल के साथ सुधरते द्विपक्षीय रिश्ते के बीच यूएई सहित ग्यारह देशों के लिए नया वीजा जारी करने पर रोक लगा दी थी। इमरान खान ने  इजरायल के साथ द्विपक्षीय रिश्ते कायम करने को लेकर यूएई की तीखी आलोचना की थी। इससे यूएई नाराज बताया गया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...