1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके का सिलसिला नहीं ले रहा रुकने का नाम

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके का सिलसिला नहीं ले रहा रुकने का नाम

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बम धमाके का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अब आज सुबह राजधानी काबुल में हुए दो बम धमाके में 3 लोग घायल हो गए हैं। पीडी 6 क्षेत्र में पुल-ए-सोकता क्षेत्र (Pul-e-Sokhta area) में यह विस्फोट हुआ। वहीं दूसरा धमाका काबुल के पीडी 3 क्षेत्र में स्थित देहबोरी (Dehbori area) में हुआ। इस हमले में किसी भी प्रकार हताहत की कोई खबर नहीं आई है। फिलहाल दोनों हमलों की किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

इससे पहले 22 दिसंबर को काबुल में विस्फोट हुआ था। विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं। डोगाबाद क्षेत्र (Doghabad area) में इस धमाके को अंजाम दिया गया।पुलिस प्रवक्ता फ़रदौस फ़रामाज़ (Ferdaus Faramarz) ने बताया कि हमलावरों ने एक कार को निशाना बनाया, जिसमें एक डॉक्टर सवार था।

इससे 20 दिसंबर को हुआ था हमला

20 दिसंबर को भी काबुल में बड़ा धमाका हुआ था। पीडी 5 इलाके में हुए विस्फोट में कम से कम 9 लोग मारे गए थे और 20 अन्य घायल हुए थे। जांच की जा रही है कि यह हादसा था या बम विस्फोट। टोलो न्यूज के अनुसार, काबुल से संसद के सदस्य हाजी खान मोहम्मद वारदाक के वाहन को निशाना बनाया गया था। हालांकि, वारदाक हमले में बच गए हैं। फिलहाल, अफगानीस्तान के सुरक्षा बलों ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है, जहां विस्फोट हुआ है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...