1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. जर्मनी की दवा कंपनी बायोएनटेक ने भरोसा जताया है कि उसका टीका कोरोना वायरस के नए स्वरूप के खिलाफ भी असरदार होगा

जर्मनी की दवा कंपनी बायोएनटेक ने भरोसा जताया है कि उसका टीका कोरोना वायरस के नए स्वरूप के खिलाफ भी असरदार होगा

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

बर्लिन: जर्मनी की दवा कंपनी बायोएनटेक ने भरोसा जताया है कि उसका टीका कोरोना वायरस के नए स्वरूप के खिलाफ भी असरदार होगा। हालांकि पूरी तरह सुनिश्चित होने के लिए आगे और अध्ययन की जरूरत है। हालिया हफ्ते में ब्रिटेन के लंदन और दक्षिणी इंग्लैंड में कोरोना वायरस के नए स्वरूप का पता लगने के बाद दुनिया में चिंता बढ़ गई है।

अब तक ऐसे संकेत नहीं मिले हैं कि यह नया स्वरूप ज्यादा घातक है, लेकिन यूरोप और बाहर के कई देशों ने ब्रिटेन से यात्रा पर रोक लगा दी है। इस बीच, यूरोपीय संघ ने फाइजर-बायोएनटेक के टीके को मंजूरी दे दी है।

बायोएनटेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उगुर साहीन ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस समय हमें यह नहीं पता कि हमारा टीका नए स्वरूप के खिलाफ सुरक्षा मुहैया कराने में सक्षम है या नहीं। हालांकि वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर इसकी पूरी संभावना है कि यह टीका वायरस के नए स्वरूप के खिलाफ भी प्रतिरक्षा तैयार करने का काम करेगा।

साहीन ने कहा कि ब्रिटेन में वायरस के नए स्वरूप में प्रोटीन अंश 99 फीसद तक मौजूदा स्ट्रेन के समान ही है। इसलिए वैज्ञानिक आधार पर बायोएनटेक आश्वस्त है कि टीका प्रभावी रहेगा। साहीन ने कहा, ‘वैज्ञानिक फिलहाल इस पर परीक्षण कर रहे हैं और अगले दो हफ्ते में आंकड़ें मिल जाएंगे।’ उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हमारा टीका काम करेगा।

साहीन ने कहा कि वायरस के नए स्वरूप से लड़ने के हिसाब से टीका को तैयार कर लिया जाएगा और इसमें छह हफ्ते लग सकते हैं। हालांकि इसके इस्तेमाल के पहले नियामक की मंजूरी की जरूरत पड़ेगी। बायोएनटेक ने अमेरिका की अग्रणी दवा कंपनी फाइजर के साथ मिलकर कोरोना वायरस से रोकथाम का टीका तैयार किया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...