नकली वीजा के आरोप में अमेरिकी एजेंसी एफबीआई ने तीन चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। वहीं चौथा नागरिक सैन फ्रांसिस्को के चीनी वाणिज्यदूतावास में भगो़ड़ा के तौर पर रहा रहा है।
अमेरिकी न्याय विभाग ने बताया कि एफबीआई ने अमेरिका के 25 से ज्यादा शहरों में उन संदिग्ध वीजाधारकों का सक्षात्कार लिया है जो अपनी चीनी सैन्य सदस्यता को छिपा रहे हैं।
दोषी पाए जाने पर उन्हें अधिकतम 10 साल की कैद और 2,50,000 डॉलर का जुर्माना लग सकता है।एफबीआई ने हाल ही में 25 से अधिक अमेरिकी शहरों में वीजा धारकों से पूछताछ की थी। इन सभी पर चीनी सेना से संबंधों को घोषित नहीं करने का संदेह था।