1. हिन्दी समाचार
  2. विदेश
  3. बांग्लादेश और भूटान के दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, पढ़ें पूरी खबर..

बांग्लादेश और भूटान के दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, पढ़ें पूरी खबर..

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा सांसद नवनीत राणा ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को पत्र लिखकर शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

By RNI Hindi Desk 
Updated Date

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर रहे हैं। इसके अलावा सांसद नवनीत राणा ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को पत्र लिखकर शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

विदेश मंत्री डा एस जयशंकर 28-30 अप्रैल 2022 को बांग्लादेश और भूटान की आधिकारिक यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने उनके इस दौरे की जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा बढ़ती गर्मी के समय में हम अलग-अलग स्थानों पर हम आग की बढ़ती हुई घटनाएं देख रहे हैं। पिछले साल कई अस्पतालों में आग लगी, वो बड़ी दर्दनाक स्थिति थी। मेरा सभी राज्यों से आग्रह है कि हम अभी से अस्पतालों का सेफ्टी आडिट कराएं, सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करें।

केंद्र ने देशद्रोह कानून की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से इस सप्ताह के अंत तक अपना हलफनामा दाखिल करने को कहा है और अंतिम सुनवाई के लिए मामले को 5 मई को सूचीबद्ध किया है।

उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, झारखंड, तमिलनाडु ने किसी न किसी कारण से केंद्र सरकार की बातों को नहीं माना और उन राज्य के नागरिकों पर बोझ पड़ता रहा। मेरी प्रार्थना है कि नंवबर में जो करना था, अब वैट कम करके आप नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाएं।

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि हमने राज्यपाल से मिलकर कहा है कि जिस प्रकार से मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे को मैंने बताया था कि मुझ पर जानलेवा हमला होने वाला है और उसी दिन पुलिस आयुक्त ने 80 शिवसेना के गुंडों को कैंपस में घूमने का आदेश दिया था। मुझ पर हमला हुआ पत्थर फेंके गए, उस समय सारी पुलिस खार पुलिस स्टेशन के अंदर छिप गई थी सिर्फ कमांडो ने मेरी जान बचाई। क्या ये पुलिस आयुक्त उद्धव ठाकरे के परिवार के पुलिस आयुक्त हैं? अब पुलिस आयुक्त संजय पांडे डर गए हैं, उनके ऊपर कार्रवाई होगी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...