भारतीय-अमेरिकी को महान वैज्ञानिक और अनुसंधानकर्ता बताते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका भारत में हमारे दोस्तों को वेंटिलेटर दान करेगा।
उन्होंने कहा कि हम इस महामारी के वक्त भारत और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़े हैं।
ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा, ‘भारत बहुत महान देश है और प्रधानमंत्री मोदी मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं।
मैं कुछ दिन पहले ही भारत से लौटा हूं और हम लोग एक साथ रहे। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने बयान में नई दिल्ली, अहमदाबाद और आगरा दौरे का जिक्र किया।
आपको बता दे, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई कि इस साल के अंत तक या उससे कुछ समय बाद कोरोना वायरस का टीका बाजार में उपलब्ध हो सकता है।